फराह खान ने कैटरीना कैफ के इस गाने को बताया करियर का सबसे सस्ता गाना, नहीं था कोई सेट, केवल 10 डांसर्स के साथ हुआ शूट

फराह खान डायरेक्टर और प्रोड्यूसर होने के साथ एक कोरियोग्राफर भी हैं. उन्होंने अपने करियर का सबसे सस्ता गाना शीला की जवानी बताया है जिसमें कैटरीना कैफ थीं.

साल 2010 में रिलीज हुई फराह खान की फिल्म ‘तीस मार खान’ का गाना ‘शीला की जवानी’ ने सभी को अपनी तरफ खींच लिया था. जिसमें कैटरीना कैफ ने शानदार एक्टिंग की थी. फराह खान ने इस गाने को कोरियोग्राफ किया था और सुनिधी चौहान ने अपनी बोल्ड आवाज में गाया था. साथ ही सुनिधि चौहान को इस गाने के लिए बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर के लिए अवॉर्ड भी दिया गया था और फराह खान को भी इस गाने को कोरियोग्राफ करने के लिए तारीफें मिली थीं. ये गाना आज भी लोग पसंद करते हैं और लोग कई इवेंट्स में इस गाने पर डांस परफॉर्मेंस देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये फराह खान के करियर का अब तक का सबसे सस्ता गाना है?

गाने को लेकर फराह का क्या है कहना?

फराह खान ने हाल ही में एक व्लॉग शेयर किया है, जिसमें वो एक्ट्रेस मानसी पारेख के घर गई हैं. अपनी अपकमिंग फिल्म शुभचिंतक को लेकर मानसी पारेख बता रही थीं कि ये 5 करोड़ में बनने वाली फिल्म है. इसको सुनकर ही फराह खान ने कहा कि, देखकर ये इतने कम बजट में बनी फिल्म नहीं लगती है. आज के दौर में एक गाने का बजट भी आपकी पूरी फिल्म के बजट से ज्यादा होता है. फिर उन्होंने कहा कि, अगर मुझसे कोई कहता है कि उसने अपना गाना गाना बहुत ही ज्यादा बजट में बनाया है तो, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है. मुझसे पूछा जाए तो मेरा मानना ये है कि जितना कम बजट आपके पास होगा आपकी सोच उतनी ज्यादा क्रिएटिव होगी. ‘शीला की जवानी’ मेरे जीवन का सबसे सस्ता गाना है.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *