फिल्म मेकर और कोरियोग्राफर फराह खान इन दिनों अपने यूट्यूब चैनल पर एक सीरीज चला रही हैं. इसमें वे अपने कुक दिलीप के साथ फेमस सेलिब्रिटीज के घर जाती हैं और वहां सेलेब्स के साथ मिलकर खाना बनाती हैं. इसी कड़ी में हाल ही में फराह बॉलीवुड की ‘मस्त-मस्त’ गर्ल रवीना टंडन के फार्महाउस पहुंचीं. इससे जुड़ा वीडियो उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है. इस वीडियो में फिल्म मेकर ने रवीना टंडन के फार्महाउस की झलक दिखाई है, जिसे देखकर कहा जा सकता है कि एक्ट्रेस का फार्महाउस किसी सपनों की दुनिया से कम नहीं है. रवीना टंडन का ये फार्महाउस महाराष्ट्र में है. शहर की भाग-दौड़ से दूर ये फार्महाउस हरियाली, शांति और सादगी से भरा हुआ

अंदर से ऐसा दिखता है Raveena Tandon का फार्महाउस
Raveena Tandon Farmhouse: फिल्म मेकर और कोरियोग्राफर फराह खान इन दिनों अपने यूट्यूब चैनल पर एक सीरीज चला रही हैं. इसमें वे अपने कुक दिलीप के साथ फेमस सेलिब्रिटीज के घर जाती हैं और वहां सेलेब्स के साथ मिलकर खाना बनाती हैं. इसी कड़ी में हाल ही में फराह बॉलीवुड की ‘मस्त-मस्त’ गर्ल रवीना टंडन के फार्महाउस पहुंचीं. इससे जुड़ा वीडियो उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है. इस वीडियो में फिल्म मेकर ने रवीना टंडन के फार्महाउस की झलक दिखाई है, जिसे देखकर कहा जा सकता है कि एक्ट्रेस का फार्महाउस किसी सपनों की दुनिया से कम नहीं है. रवीना टंडन का ये फार्महाउस महाराष्ट्र में है. शहर की भाग-दौड़ से दूर ये फार्महाउस हरियाली, शांति और सादगी से भरा हुआ है.
कैसा दिखता है रवीना टंडन का फार्महाउस?
वीडियो की शुरुआत में फार्महाउस के बाहर का नजारा दिखाया गया है, जहां चारों ओर पेड़-पौधे हैं. पपीते के पेड़ हैं और घर के सामने कुछ साइकिल खड़ी हुई हैं. जैसे ही आप फार्महाउस के अंदर जाते हैं, तो मैन दरवाजे पर एक बड़ा सा बुद्धा का स्टैच्यू दिखता है, जिसके पास मोमबत्तियां रखी होती हैं. इसके बाद नजर आता है कि एक बड़ा सा स्विमिंग पूल, जो फार्महाउस की खूबसूरती को और बढ़ा देता है.
Leave a Reply